Thursday, September 2, 2010

आज़ादी का जश्न

बड़े दिनों से नेट की दुनिया से दूर और महरूम था ,कारण मुझे पता नहीं ,यह एक सच है कि दूरी बन जाती है |आज एक लम्बे अंतराल के बाद कुछ लम्बे समय से लिखकर सहेजे हुए था उसे आज आपके समक्ष रख रहा हूँ ,आपके उसी सानिध्य की आस है ,जो मुझे पहले आप सबों से मिलता रहा है |

इस बार आज़ादी का जश्न घर पर मनाने का मौक मिला इसे हर साल बडे ही जोश और जुनून के साथ मनाया जाता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। मेरे दलान (दरवाजे)से थोडी ही दूरी पर गांव के हाइ स्कूल में “आज क्या है १५ अगस्त ,घर –घर दीप जलायेंगे खुशियां खूब मनायेगें” की शोर ने बचपन के उन दिनों की यादों को ताजा कर दिया जब हम हाफ़ पेंट और उजली कमीज में एक आध जलेबी और बुन्दिया के लालच में जोर -जोर से नारे लगाते थे और कतार मे खडे होकर देश भक्ति में डूबकर बापू, आज़ाद और भगत सिंह की जय –जयकार किया करते थे ।

उस हाइ स्कूल की हेड मेरी चाची हैं,और उन्होने कहा घर मे बैठे हो तो आ जाना ,तुम आ जाओगे तो काम बढ़िया से हो जाएगा |मेरे चाचा जी का छोटा बेटा नमन जिसकी उमर बारह साल की है , ने बडे मेह्नत से अंग्रेजी में लिखे भाषण को रट्टा मार कर याद किया था और प्राइज जीतने के केमिकल लोचे की वजह से सुबह से ही फूल लाने और भारत के नक्शा बनाने में व्यस्त था।

बदलते वक्त ने सिर्फ़ परिवेश और माहौल को नहीं बद्ला है बल्कि सोच भी बदल दी है। आजादी के मनाये देहाती जश्न के बाद उसने मुझसे कहा भैया आप से कुछ पूछना है, मेरी हामी भरते ही उसने सवालों को लाद दिया, आप ये बताइये “अगर देश१९४७ में आज़ाद हुआ तो अखबार में आता है कि जम्मू कश्मीर में लोग आज़ादी की मांग कर रहे हैं ऐसा क्यों क्या वो भारत में नहीं है? उसकी उमर और गांव के परिवेश को देखकर मैं ने ये सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके सवाल इतनी गम्भीरता समेटे होंगे ।ना जाने और भी कितने उसके इस सवाल पर मैं मौन और अवाक रह गया और बहुत देर तलक यही सोचता रहा कि इसे कैसे समझाऊं।

आप अखबार नहीं पढ़ते हैं क्या उसमें तो एक फोटो आया था (ठहाका लगाते हुए )जिसमें एक बच्चा जीप जला रहा था! उसके शब्द जैसे चासनी में लिपटे हों और मेरे लिये जलेबी और बुन्दिया दोनो हो ,लेकिन उसके सवाल में जो लौंगिया मिर्च की करवाह्ट थी वो किसी के कान को झनझना दे लेकिन तब जाकर मुझे लगा कि सही मायनों में इसे आजादी का सही मतलब पता है, मैं तो सिर्फ़ बुन्दिया खाने पहुंच जाता था ।आज वो बचपन फिर से याद आ गया जब हमें ये पता नहीं होता था।पहले मैं भी पुरस्कार के लालच में भाषण दिया करता था लेकिन उसके इस सवाल ने मुझसे बार –बार यही पूछा कि क्या सही मायने में देश आज़ाद है

आज वक्त के साथ सब कुछ बदल गया है,बचपन की सोच ,आज़ादी मनाने के तरीके,और खुद को आज़ाद कहने का तरीक भी अगर नहीं बद्ला है तो वो है देश की दिशा और दशा जहां आज भी नक्सल्वाद और आतंकवाद की समस्या से देश जूझ रहा है|

नमन के सवालों क जवाब मैं उस पूरे दिन तो नहीं खोज पाया लेकिन इस मन की आवाज ने उत्तर दे दी कि हम कब तक आज़ादी की खोखली रस्मों को निभाते रहेंगे जहां डर के साये में हम या तो जीने को मजबूर हैं या फिर इस देश का भाग बनकर घुन के साथ दीमक की तरह पिस रहे हैं।

शायद नमन के सवालों का सही उत्तर मैं जब अगली बार उसे दे पाऊं क्योंकि तब तक वो भी दसवीं मे चला जायेगा और मुझे भी सोचने का खूब समय मिल जायेगा इसी आस के साथ वापस दिल्ली आ गया जहां पत्रकारिता जगत मे दूरदर्शन पर दिखाये गये सभी खबरों में उस सच को छानने की कोशिश की जो नमन के उन चन्द सवालातों के उत्तर दे सके लेकिन बेहद दुख होता है कि आज तक मैं उनके जवाब नहीं खोज पाया हूं।

देश की सरकार की तरह मेरे पास भी काफ़ी वक्त हैं और इन सवालों का उत्तर ढूढने की कोशिश में कई बुद्धिजीवियों से भी मिला लेकिन उन सवालातों का कोई तो उत्तर होगा, कोई तो निदान होगा बस यही आस है कि अगली बार नमन को सही उत्तर दे पाऊं, तब तक कश्मीर की समस्या भी हल हो जायेगी और मेरी समझ भी देश की अर्थव्यवस्था की तरह विकसित, जैसे देश की अर्थव्यवस्था हो रही है।

Thursday, July 15, 2010

Football Fever of paul



The one month long festive of FIFA lasted with the forecasting of the "Paul" wining the spain the world cup first time in the history of Football world cup . The psychic octopus headed into well-deserved retirement Monday and will in future make children happy instead of footballers.


He is retiring and says thank you to the whole world. It was a great World Cup,where paul becam the international star and covered more space and time on the telivision than Kaka,Ballack,Via and any one else .


Now Paul will do what he does best, making children happy in his aquarium, as he had before the World Cup.


Paul became a global star when he accurately forecast all of Germany's seven World Cup games. And he then topped it all by also predicting Spain's win over the Netherlands in the final.

Paul made his famous predictions, which were in the end even televised live, by being offered a mussel each in two tanks, each with the flag of respective nation. The nation whose mussel he chose would win the match.

Politicians, players and coaches were as gripped by Paul-mania as the rest of the world, his forecasts proving a good distraction from the often dour football played in South Africa - and a huge PR stunt for Sea Life as well.


just fter finishing the world cup the pet shops of Delhi is also getting too many calls for a"paul "to be like pet in aquarium like fishes. but wild life is against it and the import of the octopus is illegal because it lies under endangered sea animal .

Monday, July 12, 2010

मौन हैं शब्द !

कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था ऐसा होगा |
जिसे मै कहता था अपना खुदा वो जुदा होगा ||

खुदा की बन्दगी कभी कर नहीं पायी |
इस खुदा से खुद की है ये कैसी जुदाई ||

आज गुमशुम सी जिन्दगी में तन्हा जीना पड़ता है |
वक्त की नजाकत को देखकर यूं ही मौन रहना पड़ता है ||

उनकी शिकायत है कि मैं सच नहीं बोलता |
शब्दों से हुई गुस्ताखियों को कभी नहीं तौलता ||

अनायास खुद को इतना अकेला पाता हूँ |
मरना भी कम लगता है, अगर मैं मरने जाता हूँ ||

Thursday, July 1, 2010

EVEN SHOES ARE NOT SAFE ?


" ये जूता है जापानी ........ न मेरा जूता जापानी था न ही चीन का लेकिन इसकी अहमियत अभाव और कशमकश भरी जिन्दगी में शायद कुछ ज्यादे हो गयी थी |मंदिरों और मस्जिदों में जूतों की चोरी या सहसा उसका गायब हो जान एक आम बात है , लेकिन अगर आपका घर भी खुद को सहज ना पाए तो हो सकता है आपको ज्यादे तकलीफ होगी |जीवन के अध्यात्मिक दौर की समाप्ति मेरे लिए काफी दुखद साबित हो रही है, लम्बे समय के बाद कल फुर्सत मिली तो सोचा कमरे में लगे मकडी के जालों से निजात पा लूं , क्या पता था कि ये साफ़ सफाई भी इतना महंगा पडेगा |

दिल्ली की चिलचिलाती धुप में जब नंगे पाऊं घूमने की बारी आई तो सहसा गरीब की गरीबी और अपना बेचारापन याद आ गया | इसे मेरी लापरवाही कहें या मन मौजीपन लेकिन नोइडा के मामूरा गाव में देर रात सोने और सुबह देर से जागने के शायद सबसे महंगी कीमत मैं चुका रहा हूँ| छः महीने के अंतराल के बाद एक जूता खरीदने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था वो भी कल रात चोरी हो गयी |उसे सुबह खूब कोसा , गाली भी दी, लेकिन गुस्सा शांत हुआ तो सोचा कि शायद उसे मुझसे ज्यादे जरूरत थी इसकी इसलिए तो चुरा लिया !उसने मुझसे दस रुपये मांग लिए होते , या खाना मांग लिया होता, उसे क्या पता कि उसकी आदत मुझे इतना दुख दे जायेगी |

पिछले बार जब घर से आ रहा था तो दादा (पिता जी )ने पैर में एक टूटा चप्पल देखकर कहा "दिल्ली में ऐसे ही रहते हो और पांच सौ रुपये खर्च से अलग देकर जूता खरीदने को कहा था |उन्हें क्या पता कि पत्रकारिता जीवन में जूते घिसने के वजाई पैरों को घिसना पडेगा | कुछ दिनों पहले "ताज होटल" में हिन्दुस्तान टाइम्स के एक आयोजन "आई लव देल्ही माई दिल्ली माई गेम्स " में जब शीला दीक्षित , सुरेश कल्मांदी , और विजेंदर कुमार से रू बरू होना था तो दरबान ने मजाकिए लहजे में कहा कि आप पत्रकार हो लगता नहीं है, उसके इस मजाक पर उस समय तो उसे देखा कर हस दिया क्योंकि वहां से खबर लाने थी और मेरे लिए खबर अहम् थी न कि मै ने क्या पहन रखा है और कहाँ जा रहा हूँ !



वाकई दिल्ली के उतने बड़े होटल के कर्मचारी भी टाई और सूत बूट में होते हैं |मै ने सोचा था कि इस जूते के घिसते -घिसते कहीं न कही तो बैठने की जगह तो मिल ही जायेगी लेकिन भाग्य को शायद कुछ और ही मंजूर था | पहली बार किसी आलेख को उसके अधूरेपन में छोड़ रहा हूँ , जिसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ|

Friday, June 25, 2010

Honour killing is no Honour


The word “ Honour killing” is witnessing day by day not only in the country capital but also has grappeled the lanes of the villages. It is candid that love marriages might have gone up in the metros in our country but the reality remains different in the villages in many other states like Haryana and Jharkhand . The murder of Nirupma pathak in the month of May this year and now the murder of Monica Kuldeep and Shobha in a same incident in the country capital has raised the voice to strengthen the law .


“It is not a civil society, it is a brainwashed society and this is an unsocial Behavior
such killings happen in order to save the Honour of the caste, community or family. Caste still remains one of the most important factors governing the lives of many people in some parts of India.


Honour killing, where men or women are killed by their kin or other members of their caste, is still very rampant in many parts of the country But the question is: why this heinous crime is committed?Why Honour is becoming the matter of pride for the people who in the name of Honour kill their loving ones .


India's social system is based on a caste hierarchy but over the years people living in the cities have come out of the rigid caste framework. There has been an increase in the number of inter-caste marriages between couples in the cities. This may be called an unsocial behavior, where the narrow thinking of the people claim the lives. It is a brainwashed society If people are civilized and well educated why they are doing this crime.


The huge number of honour killings that sometimes go unrecorded happen because of inter-caste marriages. They revolve around issues such as runaway marriages or relationships between people of different castes. In many cases the groom or the bride has been killed for marrying someone from a lower caste.


In fact the government helps those above the age of eighteen in such matters. But somehow the laws never seem to reach the villages, and they continue to function on their own belief system. The problem in the villages is the strong presence of a panchayat or informal court that consists of members of the same caste and decides all matters relating to their community.
This informal 'court' passes judgement on issues of marital discord and land disputes, water disputes and so on. Many times, villagers give more importance to judgements passed by this self-appointed court than the judgements passed by the local legalcourt, often referred to as 'legal panchayat'.

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails